Ticker

6/recent/ticker-posts

दिव्यांगजनों को विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु 05 अक्टूबर को विकास खण्ड शंकरगढ़ एवं 06 अक्टूबर को विकास खण्ड सोरांव में चिन्हाॅकन शिविर का किया जायेगा आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज :  जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने दिव्यांगजनों के चिन्हाॅकन के लिए आयोजित किये जाने वाले शिविर के सफल क्रियान्वयन के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की है। दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजनान्तर्गत विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु दिनांक 05 अक्टूबर, 2021 को विकास खण्ड शंकरगढ़ एवं दिनांक 06 अक्टूबर, 2021 को विकास खण्ड सोरांव में पूर्वान्ह 11ः00 से अपरान्ह 04ः00 बजे तक चिन्हाॅकन शिविर आयोजित किया जा रहा है। चिन्हाॅकन शिविर में ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें 03 वर्ष पूर्व योजना का लाभ प्राप्त हुआ है, को वर्तमान वर्ष में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित करने हेतु पात्र दिव्यांगजनों के चिन्हाॅकन के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिनके दिव्यांगता प्रमाण पत्र अभी तक नहीं बने हुए हैं, के दिव्यांगता प्रमाण पत्र एवं यूनिक डिसएबिलिटी कार्ड (यू0डी0आई0डी) बनाये जाने की कार्यवाही पूर्ण की जायेगी। शिविर में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 द्वारा संचालित समस्त कल्याणकारी योजनाएॅ यथा-करेक्टिव सर्जरी/काॅक्लियर इम्प्लाण्ट सर्जरी, दिव्यांग पेंशन, दुकान निर्माण/संचालन एवं शादी प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत पात्र दिव्यांगजनों का चिन्हाॅकन किया जायेगा। शिविर में दिव्यांगजन को अपने साथ आय प्रमाण पत्र, बैंक पास बुक, आधार कार्ड दिव्यांगता प्रमाण पत्र/यू0डी0आई0डी0 कार्ड की छाया प्रति एवं दिव्यांगता प्रर्दशित करती हुए 04 पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ लाना आवश्यक होगा।
जिलाधिकारी ने शिविर के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी तय की है, जिसमें खण्ड विकास अधिकारी अपने ग्राम स्तरीय कर्मचारियों, जिला कार्यक्रम अधिकारी अपने आॅगनबाॅडी कार्यकत्रियों व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों/विशेष शिक्षकों/कर्मचारियों के माध्यम से इस अभियान का प्रचार प्रसार करायेंगे। खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा कार्यक्रम आयोजन हेतु अपेक्षित व्यवस्था विकास खण्ड कार्यालय परिसर में करायी जायेगी। खण्ड विकास अधिकारियों का ये भी दायित्व होगा कि वे दिव्यांगजनों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से विकास खण्ड परिसर पर एकत्रित करायेंगे। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यक्रम स्थल पर तिथिवार चिकित्सकों की टीम नामित कर निर्धारित समय से भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित करेगें। साथ ही चिकित्सकों के सहयोग हेतु अपेक्षित स्टाफ की व्यवस्था भी सुनिश्चित करायेंगे, जिससे उसी दिन दिव्यांगजनों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त हो सके। पुलिस विभाग के द्वारा प्रत्येक विकास खण्ड में प्रस्तावित शिविर पर सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे। खण्ड विकास अधिकारी के द्वारा शिविर का व्यापक प्रचार-प्रसार कराये जाने साथ ही ऐसे दिव्यांगजन जिनके शिविर में दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किये जायेंगे, उनके यू0डी0आई0डी0 कार्ड/दिव्यांग पेंशन/दुकान निर्माण/संचालन/शादी प्रोत्साहन पुरस्कार के आॅनलाइन आवेदन पत्र पूर्ण करने हेतु कम्प्यूटर/इण्टरनेट/मेज/कुर्सी की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज निर्धारित तिथि को शिविर स्थल पर उपस्थित रहकर दिव्यांगजनों का पात्रता के अनुरूप पंजीकरण कर आवेदन पत्र पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके साथ ही कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, प्रयागराज को नोडल नामित किया है।

Post a Comment

0 Comments