रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में सराय अकिल पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापा मार कार्यवाही करते हुए रुपए लगाकर जुआ खेल रहे लगभग एक दर्जन जुआरियों को धर दबोचा है यही नहीं कई जुआरी मौके से फरार होने में कामयाब रहे, मौके से पुलिस नगदी के साथ 52 पत्ते भी बरामद हुए पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके की जुआरियों में हड़कंप का माहौल देखा जा रहा है, मामले में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे ने बताया कि दोपहर बाद एक मुखबिर ने सटीक जानकारी देते हुए बताया कि रामलीला मैदान के पास शर्त लगा कर जुआ होगा, जैसे ही इस बात की खबर उन्हें मिली उन्होंने एसआई शिव शरण की अगुवाई में टीम बनाकर उसे मौके की ओर रवाना कर दिया, यही नहीं पल-पल पुलिस टीम से पूरे मूवमेंट की जानकारी भी ले रहे थे, मौके पर पहुंची पुलिस वहां देखा कि एक दर्जन से अधिक लोग मौके पर जुआं खेल रहे हैं, पहुंची पुलिस टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए दौड़ा का 10 लोगों को दबोच लिया, यही नहीं मौके से कई अन्य जुआरी फरार होने में कामयाब रहे, पकड़े गए आरोपियों में रामनरेश, विकास केसरवानी, मोहित केसरवानी, मनोज कुमार, सतीश केसरवानी, श्याम बाबू यादव, रमेश कुमार, प्रवीण कुमार केसरवानी, सुरेश कुमार, अनिल कुमार प्रमुख बताए जा रहे हैं, पुलिस ने आरोपियों पर जरूरी लिखा पढ़ी करते हुए उन्हें न्यायालय के सुपुर्द कर दिया है पुलिस की इस कार्यवाही से इलाके के जुआरियों में हड़कंप मचा हुआ है ।
0 Comments