Ticker

6/recent/ticker-posts

अधिवक्ताओं ने पेरियार रामास्वामी नायकर जी की 142 वीं जयंती समारोह मनाया....

रिपोर्ट-राजकुमार

प्रयागराज : जनपद में 17 सितम्बर 2021 को झूंसी प्रयागराज के अंदावा चौराहा स्थित मेवालाल टावर के दूसरे मंजिल के हॉल में जिला कचहरी के अधिवक्ताओं द्वारा वंचित शोषित समाज के मसीहा पेरियार रामास्वामी नायकर जी की 142 वीं जयंती समारोह मनाया गया| पेरियार साहब का जन्म तमिलनाडु के एक छोटे से गाँव ऐरेडी के चरवाहा ( पाल) परिवार में सन 1879 में हुआ था तथा उन्होंने निर्बल, असहाय, वंचित शोषित समाज के मसीहा के रूप में जीवन भर कार्य करते हुए उन्हें उनके अधिकार दिलाया, तथा उनकी मृत्यु 1973 ईवीएम में एक बिमारी के कारण हो गई थी, आज इनके जीवन को सभी प्रबुद्ध वर्ग आत्मसात कर रहे है, इस समारोह के मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी नाथुराम बौद्ध व अध्यक्षता कैडर लीडर अशोक मौर्या जी रहे, समारोह का कुशल संचालन बीकेआरपी के राष्ट्रीय महासचिव एवं एडवोकेट प्रमोद कुमार भारतीय ने किया, समारोह के संयोजक वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र यादव जी ने आये हुए सभी अधिवक्ताओं का आभार प्रकट करते हुए आगे के कार्यक्रम में समय से उपस्थित रहने के लिए निवेदन किया, समारोह में प्रमुख रूप से डॉक्टर अम्बेडकर राष्ट्रीय एकता मंच के अध्यक्ष एडवोकेट भाष्कर पासवान, विजय सिंह "आकाश", अभिषेक यादव, अभिषेक निषाद, अजय पासी, संजय सरोज, संदीप गौतम, जितेन्द्र निषाद, अनुराग सिंह, सत्यम् योगी, विनय नागवंशी, सोहन यादव,राकेश पासी, अनिल राजपासी आदि लै उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments