Ticker

6/recent/ticker-posts

कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर 16 सूत्रीय संकल्प पत्र लेकर कांग्रेस ज़िला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का हुआ आयोजन...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में 23 सितम्बर 2021 को उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के आह्वान पर 16 सूत्रीय संकल्प पत्र पर जनपद इलाहाबाद शहर अल्पसंख्यक कांग्रेस की ओर से कांग्रेस ज़िला कार्यालय पर प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया, इस‌ प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश के प्रदेश सचिव एवं प्रभारी इलाहाबाद मुनताज सिद्दीकी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में जबसे कांग्रेस सत्ता से बाहर है जब से ही बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक समुदाय का शोषण हो रहा है और अल्पसंख्यक समुदाय का सरकारों में लगातार प्रतिनिधित्व एवँ भागीदारी घटती जा रही है जब कि कांग्रेस सरकारों मे देश के विभिन्न राज्यों में 5 मुस्लिम मुख्यमंत्री बनाये थे, वही नगर अध्यक्ष अरशद अली कहा अल्पसंख्यक समुदाय का वोट लेने वाली सपा ने 2012 के घोषणा पत्र में मुस्लिम समाज के हित में किये गए किसी भी वादे को पूरा नहीं अपने परिवार को बचाने के लिए आज़म खान को बलि का बकरा बनाने वाले अखिलेश यादव मुस्लिम विरोधी हैं 2022 विधानसभा चुनाव में अल्पसंख्यक समुदाय सपा के बहकावे में आने वाला नहीं है, उत्तर प्रदेश में कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव एवँ प्रभारी उत्तर प्रदेश आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व पर भरोसा करते हुए अल्पसंख्यक समुदाय का कांग्रेस की तरफ बढ़ते रुझान से निश्चित ही उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ कांग्रेस है सरकार का आना तय है, अरशद अली ने कहा कि की कल 24 सितम्बर से अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तावित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र का पर्चा लेकर आगामी एक माह में 20 लाख अल्पसंख्यक समुदाय के लोंगो से संवाद करके कांग्रेस का संदेश पहुंचा कर उन्हें पार्टी से जोड़ा जाएगा ।

Post a Comment

0 Comments