Ticker

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध परिस्थितियों में खेत पर लगे पेड़ से फंदे से लटकता मिला किसान का शव, पुलिस कर रही जांच पड़ताल...

रिपोर्ट-इरसाद हुसैन


महोबा : जनपद में चरखारी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम अकठौहा गांव में 52 वर्षीय उमेश राजपूत पुत्र रामचरण द्वारा अपने खेत पर लगे बेरी के पेड़ पर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली गई, मृतक के परिवार में माता पिता एक छोटा भाई है जो अलग रहता है मृतक की पत्नी, दो पुत्रियां जिनकी शादी हो चुकी है एवं एक 21 वर्षीय अविवाहित पुत्र पवन राजपूत है, मृतक उमेश राजपूत खेती-बाड़ी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था, परिवारी लोगों ने बताया कि मृतक उमेश राजपूत रात्रि में खेतों पर ही रह कर अपनी फसल की रखवाली करता था आज सुबह लगभग 10 और 11 बजे के मध्य जब उसकी पत्नी रतन बाई खेतों पर खाना लेकर गई तो पति को खेत पर लगे बेरी के पेड़ पर लटकते हुए पाया, जिसकी सूचना कोतवाली चरखारी को दी गई, कोतवाली चरखारी पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक को पेड़ से उतार कर पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है परिवारी जनों द्वारा आत्महत्या का कारण पारिवारिक विवाद बताया जा रहा है ।

Post a Comment

0 Comments