Ticker

6/recent/ticker-posts

बेलगाम उपनिबंधक चायल ने शिकायत के बाद भी कर दिया फर्जी बैनामा, पीड़ित गरीब महीनों से परेशान...

रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद


कौशाम्बी : जनपद में इन दिनों चायल तहसील का उपनिबंधक कार्यालय पूरी तरह से बेलगाम और दलालों के इशारे पर संचालित हो रहा है कार्यालय के प्रभारी उपनिबंधक पूरी तरह से अवैध वसूली पर उतारू हैं सरकार द्वारा निर्धारित राशि से अधिक शुल्क जमा करा कर और कमीशन लेकर फर्जी रजिस्ट्री करने में माहिर हैं, हाल ही में एक और प्रकरण सामने आया है इसमें उपनिबंधक चायल ने बिचौलियों से मोटी रकम लेकर एक गरीब की जमीन को उसके स्थान पर दूसरे व्यक्ति को द्वारा फर्जी रजिस्ट्री स्वीकार कर लिया है जिससे गरीब महीनों से परेशान होकर दर बदर की ठोकरें खा रहा है ।


आपको बता दें कि चायल तहसील अंतर्गत तरना गांव के रहने वाले गुलबदन सिंह उर्फ़ गुल्लू पुत्र आनंदी सिंह   का आरोप है कि उसकी पैत्रिक आराजी 128 मीटर रकबा 0.608 हे0 व 141 रकबा 1.605 हे0 व 186 रकबा 0.502 हे0 मौजा स्थित है, जिस पर रेखा पत्नी देवी दयाल सिंह निवासी तरना ने 2005 में उपरोक्त आराजी पर मथुरा सिंह के स्थान पर दूसरे को खड़ा करा कर फर्जी बैनामा करा लिया था, जो कि सीओ चकबंदी न्यायालय में निरस्त हो चुका है, लेकिन छल कपट करके फर्जी तरीके से नयाब तहसीलदार के यहां से बैनामा का अमल दरामद कर लिया गया है जबकि उक्त के संबंध में दीवानी न्यायालय में बैनामा कैंसिलेशन का वाद विचाराधीन है, रेखा सिंह एक जाल साज महिला है जो उपरोक्त के सम्बंध में जेल भी जा चुकी है, उसके खिलाफ थाना स्थानीय में 420, 419, 504, 506 के तहत मामला दर्ज हुआ था, उक्त आराजी आबादी में है और डामर रोड से सटी हुई है, भूमि बेशकीमती होने के कारण दबंगों और जालसाज़ की निगाह में बसी हुई है, पीड़ित ने पूरे मामले की शिकायत पहले ही उपनिबंधक चायल से पूरे शिकायती दस्तावेजों के साथ कर रखा था फिर भी उपनिबंधक ने मोटी रकम लेकर फर्जी बैनामा स्वीकार कर लिया और कोई भी जांच-पड़ताल बैनामा के विषय में नहीं किया ।


वहीं पीड़ित का यह भी आरोप है कि इस खेल में तहसीलदार, नायब तहसीलदार,  स्थानीय कानूनगो गोरेलाल मिश्रा की भी अहम भूमिका है इन सब ने मिलकर सांठगांठ बनाते हुए फर्जी बैनामा को बढ़ावा दिया है, पीड़ित ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर बैनामा के संबंध में जिम्मेदारों पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments