ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के संगीताचार्य तथा मीडिया प्रभारी मनोज गुप्ता की सूचनानुसार विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षण संस्थान के अंतर्गत चलने एवं भारतीय शिक्षा समिति पूर्वी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित शिशु एवं विद्या मंदिरों के प्रधानाचार्यों की त्रिदिवसीय प्रांतीय प्रधानाचार्य योजना बैठक ज्वाला देवी परिसर में संपन्न हुई, उक्त बैठक में रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर प्रयागराज के प्रधानाचार्य बांके बिहारी पांडे को क्षेत्रीय संगठन मंत्री हेमचंद्र, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉक्टर राम मनोहर एवं प्रदेश निरीक्षक रामजी सिंह, क्षेत्रीय शिशु वाटिका प्रमुख विजय उपाध्याय एवं मंत्री भारतीय शिक्षा समिति डॉक्टर रघुराज सिंह के कर कमलों द्वारा चार वर्गों में पुरस्कृत किया गया, उक्त बैठक में विद्यालय में चलने वाले शिशु मंदिर की प्रभारी सुश्री ऋचा गोस्वामी भी उपस्थित थी, जिसमें 2020 में संपन्न हुई, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद के बोर्ड की परीक्षा में पूरे महानगर में विद्या भारती के अंतर्गत चलने वाले विद्या मंदिरों में जिले में पांचवा एवं सातवां स्थान आने पर, अखिल भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा में किशोर वर्ग में पूरे देश में प्रथम स्थान, विज्ञान प्रदर्श में पूरे देश में तृतीय स्थान आने पर, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में स्थान आने पर तथा असहाय एवं गरीबों के लिए चलाए जा रहे सहायता के लिए समर्पण कार्यक्रम में सर्वाधिक योगदान शामिल है, विद्यालय की इस सफलता पर रमेश चंद्र मिश्रा, जटाशंकर तिवारी, शिव नारायण सिंह, कामाख्या प्रसाद दुबे, आनंद कुमार, अशोक कुमार मौर्य, दिनेश कुमार शुक्ला, सत्य प्रकाश पांडे, अवधेश कुमार, वकील प्रसाद, वाचस्पति चौबे, सुनील कुमार, शैलेश सिंह यादव, सचिन सिंह परिहार, प्रभात कुमार शर्मा दीपक दयाल, जितेंद्र कुमार तिवारी, शिवजी राय, पायल जायसवाल, दीक्षा पांडे, विनय कुमार यादव एवं प्रवीण कुमार तिवारी सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने प्रसन्नता व्यक्त की है ।
0 Comments