रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत बिहका उर्फ़ पूरामुफ्ती में मनौरी एयरपोर्ट गेट के सामने जर्जर कांजी हाउस स्थित है, अब उसी पर कुछ लोग अपना अधिकार जमा कर निर्माण कराना चाहते हैं इसी क्रम में शनिवार को एक पक्ष अपना निर्माण कार्य करा रहा था जैसे ही यह खबर मौजूदा ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार को लगी तो वह अपने समर्थकों के साथ रोड पर आ गए, बताया जा रहा है कि सैकड़ों की तादाद में आकर गांव की महिलाओं ने रोड पर चक्का जाम कर दिया और कब्जे को अवैध बताकर विरोध करने लगे, दोनों पक्षों में बात विवाद बढ़ने पर मामले की सूचना स्थानीय पुलिस पूरामुफ्ती को दिया गया ।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थिति जानने के बाद काम रुकवा दिया, वहीं ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय कुमार का कहना है कि यह बहुत पुराना कांजी हाउस है और यह ग्राम सभा की बंजर भूमि खाता संख्या 587 में स्थित है समय के परिवर्तन पर कांजी हाउस जर्जर होकर गिर गया है अब उसी पर गांव के ही कुछ लोग अपना अधिकार बताकर जबरन कब्जा कर रहे हैं, जिस पर विपक्षी का कहना है कि वह बंजर की भूमि है और उस पर कांजी हाउस स्थित था उस कांजी हाउस के संचालक उनके परदादा से लेकर परिवार तक करता आया है इस नाते वह कांजी हाउस उनकी पैतृक संपत्ति है और वह उस पर निर्माण करा रहे हैं, विपक्षी का यह भी आरोप है कि खाता संख्या 587 लगभग ढाई बीघा की बंजर भूमि है और उस पर अन्य कई लोगों ने कब्जा कर रखा है, उस जमीन पर भी कब्जा ना हो जाए इसीलिए वह अपनी जमीन पर निर्माण करा रहे थे लेकिन ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने आकर उसे रुकवा दिया ।
फिलहाल मामला पुलिस प्रशासन तक पहुंच चुका है हाल के दिनों में एसडीएम सदर ने इसी बंजर भूमि से कब्जा खाली कराए जाने का निर्देश भी जारी किया है, स्थानीय पुलिस ने ग्रामीणों के विरोध के बाद निर्माण कराने पर रोक लगा दी है लेकिन लोगों का कहना है कि मामला अभी शांत नहीं हुआ है प्रधान पक्ष भूमि को बंजर बतौर दर्ज बता रहे हैं और विवादी पक्ष बंजर भूमि को अपने हक में होने की बात कह रहे हैं, ग्राम पंचायत के लोगों का कहना है कि भूमि की कीमत करोड़ों में है इसीलिए लोग उस पर अपनी अपनी नजर गड़ाए हुए हैं कुछ लोगों ने भूमि के काफी हिस्सों पर जबरन कब्जा कर रखा है ।
0 Comments