ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद के चायल तहसील क्षेत्र में महिला फरियादियों से पेटिकोट उठाकर घूस देने की मांग करने वाले लेखपाल शिवसागर पांडेय के कारनामे की जानकारी मिलते ही उप जिला अधिकारी चायल ने लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है लेखपाल के निलंबित होते ही अन्य लेखपालों में हड़कंप मच गया है, चायल तहसील में लंबे समय से जमे उक्त लेखपाल मठाधीश हो गया था और लेखपाल प्रत्येक मामले में घूसखोरी करता था अभद्र लेखपाल ने तहसील के अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए थे लेखपाल का इतना मनोबल बढ़ गया था कि उसने महिला फरियादियों से अभद्रता करना शुरू कर दिया दो दिनों पूर्व एक महिला फरियादी से जमीन की वरासत करने के नाम पर लेखपाल ने कहा कि पेटिकोट उठाकर घूस दे दो यह बात वीडियो में वायरल हो गई, मामले की खबर लगते ही अधिकारियों में हड़कंप मच गया जिसके बाद अभद्र व्यवहार करने वाले लेखपाल शिवसागर पांडेय को तत्काल प्रभाव से उप जिला अधिकारी चायल ने निलंबित कर दिया, साथ ही उसके विरुद्ध विभागीय जांच शुरू करा दिया गया है ।
0 Comments