रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में डीएम सत्येंद्र कुमार एसपी सुधा सिंह ने कोतवाली चरखारी का वार्षिक निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने महिला हेल्प डेस्क माल खाना, अभिलेखागार, अपराध रजिस्टार, कंप्यूटर कक्ष का मुआयना किया, निरीक्षण के दौरान डीएम सत्येंद्र कुमार में सीओ उमेश चंद्र, कोतवाल शशि कुमार पांडेय से हिस्ट्रीशीटरअपराधियों की जानकारी लें उन्होंने कहा जो शातिर अपराधी सक्रिय हैं उनकी माल जब्ती की कार्रवाई करें, वही कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपराधियों पर कड़ी नजर रखें जिससे क्षेत्र में किसी प्रकार की अशांति न रहे ।
पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह लंबित विवेचनाओं, वारंटी, वांछित अपराधियों की जानकारी ली, उन्होंने कहा कि चुनाव को प्रभाव डालने वाले व्यक्तियों की ग्राम वार सूची तैयार करें अपराधिक व्यक्तियों पर कड़ी निगाह रखें, निरीक्षण के दौरान एसडीएम रमेश कुमार सीओ उमेश चंद्र, इस्पेक्टर शशि कुमार पांडेय, उप निरीक्षक मुबीन अली, सदर कस्बा चौकी प्रभारी विनोद कुमार यादव, गौरहारी, चौकी प्रभारी अमर सिंह, हेड मोहर्रर मासूक अली, बृजेंद्र कुमार, कांस्टेबिल अनूप कुमार, संदीप कुमार, अरुण गौतम, आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे ।
0 Comments