Ticker

6/recent/ticker-posts

टिकरी उपहार गांव में प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका ने नीच जाति के बच्चे का एडमिशन करने से किया मना, मामला आया सामने...

रिपोर्ट-संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत टिगरी उपहार में स्थित प्राथमिक विद्यालय से एक नया मामला सामने आया है जहां पर ऊंच-नीच की भावना लेकर एक प्रधान अध्यापिका विद्यालय को संचालित कर रही है, सफदरगंज गांव की रहने वाली एक पीड़ित महिला अनीता पत्नी रामराज ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया है कि वह 2 सितंबर 2021 को वह गांव में ही स्थित प्राथमिक विद्यालय में अपने 8 वर्षीय बच्चे का नाम लिखवाने गई थी वहां पर मौजूद प्रधान अध्यापिका तस्लीम फातिमा ने उसे ऊंच-नीच से संबोधित करते हुए उसके बच्चे का नाम लिखने से मना कर दिया, आरोप है कि पहले प्रधान अध्यापिका ने महिला से दूर रह कर बात करने की बात कही, उसके बाद कहा कि अभी विद्यालय फुल हो गया है और कोरोना काल चल रहा है मैं एडमिशन नहीं करूंगी, तुम लोग नीच जात के हो पढ़ लिख कर क्या करोगे, अभी तक पहले कहां थी, इस बात का जब महिला ने विरोध किया तो प्रधानाध्यापिका ने उसे गाली गलौज करते हुए विद्यालय से भगा दिया और धमकी दिया कि दोबारा यहां आई तो विद्यालय में उत्पात मचाने के आरोप में जेल भेजवा दूंगी, जिसके बाद पूरे मामले की शिकायत पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना पूरामुफ्ती में किया है वहीं शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस जांच पड़ताल कर रही है, विद्यालय में प्रधान अध्यापिका की बेलगाम बातें ऊंच-नीच की भावना को पोषित करती हैं ऐसे लोगों पर आखिर कार्यवाही क्यों नहीं हो पाती है जो बढ़ा सवाल है, पीड़ित महिला ने जिलाधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर प्रधान अध्यापिका पर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments