ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
कौशाम्बी : जनपद में पुलिस अधीक्षक राधेश्याम के निर्देशशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत थानाध्यक्ष सराय अकिल मयराह फोर्स द्वारा दिनांक 22 सितंबर 2021 को अपहरण कर हत्या करने जैसा जघन्य अपराध का सफ़ल अनावरण किया गया, जिसमें 4 अधियुक्तों को मय आला कत्ल के साथ गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है । जानकारी के लिए आपको बता दें कि दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को पंजीकृत मु0अ0सं0- 414/18 धारा 363 थाना सराय अकिल जनपद कौशाम्बी पंजीकृत था, अपहृत शिव सागर पुत्र मोहलाल पासी निवासी ग्राम अमिरसा थाना सराय अकिल की तलाश के दौरान थाना क्षेत्र पुरामुफ्ती जनपद कौशाम्बी में एक अज्ञात मृत शरीर जीण शीर्ण अवस्था में मिला था, जिसकी पहचान नही हो सकी थी, मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अपहृत का होने की शंका में शव और मुकदमा उपरोक्त से सम्बंधित अपहृत के माता पिता का डीएनए परीक्षण कराया गया, डीएनए परीक्षण में अज्ञात शव का डीएनए अपहृता के माता पिता के डीएनए से मैच हो गया, जिस पर थानाध्यक्ष सराय अकिल मय फोर्स मुकदमा उपरोक्त में हुई हत्या के सम्बन्ध में गहन छानबीन करना शुरू कर दिया, सुरागकसी और स्वतन्त्र गवाहों द्वारा पाये गये साक्ष्यों के आधार पर प्रकाश में आये अभियुक्त गण संजय पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, मूलचन्द्र, अांकित यादव की गहन तलाश में दबिश के बाद दिनांक 22 सितंबर 2021 को ग्राम अमिरसा से चारों अधियुक्तों को पकड़ा गया, अभियुक्तों द्वारा पूछताछ में हत्या जैसे जघन्य अपराध को कारित करना अपने बयानों में स्वीकार किया, जिसके बाद अभियुक्तों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल तथा मृतक की साइकिल बरामद हुई, सभी अभियुक्तगणों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय भेजा गया ।
घटना का सफ़ल अनावरण करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक राधेश्याम द्वारा 10,000 रुपए से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है, घटना से सम्बंधित थाना सराय अकिल में पंजीकृत अभियोग मु0अ0सं0 -414/18 धारा 363, 364, 302, 201, 34 में अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे, उप निरीक्षक धमेन्द्र कुमार, कांस्टेबल दिलीप यादव, अरुण कुमार, अनुराज सिंह, राघव कुमार आदि पुलिस कर्मी शामिल रहे ।
पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में कहां मिला था अज्ञात युवक का शव, लिंक देखें-https://wp.me/pa3L64-mo
0 Comments