रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र के महगांव में कुछ दबंगों ने मछ्ली पालन के विवाद को लेकर एक युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद उसकी अपाचे मोटर साइकिल को भी तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया, पीड़ित युवक ने मामले की शिकायत स्थानीय थाना चरवा में किया है वहीं पुलिस मामला दर्ज करके जांच पड़ताल कर रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र के महगांव के रहने वाले एक युवक आदिल जाफरी पुत्र शमसाद अहमद पर शुक्रवार को गांव के ही कुछ दबंगों ने मछ्ली पालन के विवाद को लेकर हमला बोल दिया, जिससे आदिल बुरी तरह से घायल होकर लहुलुहान हो गया, पीड़ित का आरोप है कि गांव में ही वह मछली पालन का कार्य कराते हैं और उसी को लेकर दबगों से विवाद हो गया ।
बौखलाए दबंगों ने एक राय होकर कई लोगों के साथ पीड़ित को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया, जिसके बाद उसकी अपाचे मोटर साइकिल को भी ईंट, पत्थरों से कूच डाला, सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घायल युवक को एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मूरतगंज में भर्ती कराया, वहीं मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है है ।
0 Comments