Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहनापुर गांव के समीप दुकान जा रहे युवक से दबंगों ने मारपीट कर छीने मोबाइल और पैसे, सूचना के बाद भी मौके पर नहीं पहुंची पुलिस...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


कौशाम्बी : जनपद में कोखराज थाना क्षेत्र की चौकी हर्रायपुर अंतर्गत मोहनापुर गांव के समीप अपने मोबाइल की दुकान जा रहे युवक को कुछ दबंगों ने जबरन सूनशान रास्ते में रोक लिया और मारपीट कर उसका मोबाइल जेब में रखा नगद पैसा छीन लिए, मामले की सूचना पीड़ित युवक ने थाना और चौकी में जाकर प्रार्थना पत्र के माध्यम से किया आरोप है कि अभी तक स्थानीय पुलिस मौके पर झांकने तक नहीं गई है ।


मिली जानकारी के अनुसार कोखराज थाना क्षेत्र की चौकी हर्रायपुर अंतर्गत उमरछा गांव का रहने वाला युवक सुभम केशरवानी हर्रायपुर चौराहे पर मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है रोजाना वह अपने घर से दुकान के लिए आवागमन करता रहता है शनिवार को भी रोज की तरह वह सुबह तकरीबन 9 बजे हर्रायपुर अपनी मोबाइल दुकान जा रहा था तभी हथियाभीट गांव के समीप सूनशान रास्ते पर कुछ स्थानीय दबंगों ने उसे जबरन रोक लिया, जिसके बाद गाली गलौज मारपीट करते हुए उसका 18000 रुपए पैसा, एक मोबाइल छीन लिए, मामले की सूचना पीड़ित ने स्थानीय चौकी और थाना में किया है, आरोप है कि काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक मौके पर पुलिस झांकने तक नहीं गई है, जिससे युवक बेहद हताश और परेशान है पीड़ित युवक ने पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments