रिपोर्ट-सुनील कुमार
कौशाम्बी : जनपद में जिला अस्पताल का रवैया मरीजों के लिए रास नहीं आ रहा है, शुक्रवार को ऐसा ही एक नजारा जिला अस्पताल में देखने को मिला है, जिला हॉस्पिटल में इलाज कराने गई एक वृद्ध महिला दर्द और जख्मों से तड़पती रही लेकिन बेमुरव्वत डॉक्टरों को जरा सी भी रहम नहीं आई, अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी इलाज करने में आनाकानी करते हुए नजर आए ।मिली जानकारी के अनुसार मंझनपुर क्षेत्र के फरीदपुर गांव की रहने वाली कन्द्रकली पत्नी समई नाम की वृद्ध महिला को कुत्ते ने दौड़ाकर काट लिया, जिससे उसके चेहरे पर गंभीर जख्म हो गया ।
इलाज के लिए जब वह जिला अस्पताल पहुंची तो वहां पर उसे कोई डॉक्टर नहीं मिला, हॉस्पिटल में मौजूद स्टाफ उसे इधर से उधर टालता रहा लेकिन कोई भी डॉक्टर उसके इलाज को सामने नहीं आया, वृद्ध महिला दर्द से कराहती रही और अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मी बोलते रहे डॉक्टर यहां नहीं है वहां नहीं है, फिलहाल जब शिकायत का मामला ऊपर तक पहुंचने लगा तो अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने वृद्ध महिला का इलाज शुरू कर दिया ।
0 Comments