Ticker

6/recent/ticker-posts

जनका गांव में घर के बाहर बांधी भैंसों को अज्ञात लोगों ने दिया जहर, भैंसों की हुई मौत, पीड़ित काट रहा पुलिस थानों का चक्कर...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव में एक गरीब किसान के घर के बाहर बांधी तीन भैंसों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया, जिससे तीनों भैंसों की मौत हो गई ।जानकारी के लिए बता दे कि पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के जनका गांव के रहने वाले किसान राजेश यादव पुत्र पंचमलाल ने बताया कि नहीं 5 अगस्त 2021 तारीख की रात को वह रोज की तरह अपनी भैंसों को चारा भूसा करके घर के बाहर उनके स्थान पर बांधकर अपने घर में जाकर सो गया, रात में ही उसकी बहनों को किसी अज्ञात व्यक्ति ने जहर दे दिया जिससे उनकी मौत हो गई, जब सुबह किसान अपने घर से बाहर निकला तो देखा कि भैंसें मरी पड़ी है, जिसके बाद मामले की सूचना किसान ने स्थानीय थाना में दिया सूचना दर्ज करने के बाद पूरामुफ्ती पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई, पीड़ित किसान का आरोप है कि महीनों बीत जाने के बाद भी अभी तक उसे कभी थाना पुलिस के चक्कर काटने पड़ते है तो कभी पशु डॉक्टरों के कार्यालयों के, जब वह वहां जाता है तो उसे हीला हवाली बता बता कर जिम्मेदार मामले को टालते रहते हैं, फिलहाल इस मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली बताए जा रहे हैं, वही किसान के अनुसार भैंसों के मर जाने से उसे लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए की क्षति पहुंची है ।

Post a Comment

0 Comments