रिपोर्ट- फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में आज महगांई को लेकर सुबह 11:00 बजे बढ़ती महगांई पेट्रोल और डीजल के दाम गैस सेलेन्डर में बढ़े दामो को लेकर कि धरना प्रदर्शन। और रोड को जाम कर दिया 5 मिनट के लिए जिममें सारे थाने की फोर्स मौके पर पहुंच कर चरवा इन्पेक्टर और पश्चिम शरीरा को स्पेक्टर साहब ने शांन्ती पुर्वक रूप से ज्ञापन को स्वीकार करते हुए, सड़क पर उतरे. लोगों को शांत कराकर खाली कराया।
0 Comments