रिपोर्ट-इरसाद हुसैन
महोबा : जनपद में कोतवाली चरखारी में आगामी त्योहारों को देखते हुए पीस कमेटी की बैठक की गई, आगामी आने वाले त्योहार चिहेल्लुम, नवरात्र, विजया दशमी आदि त्यौहारो को लेकर उपजिलाधिकारी रमेश कुमार व पुलिस क्षैत्राधिकारी उमेश चन्द्र की अध्यक्षता मे पीस कमेटी की बैठक मैं पानी, बिजली, साफ सफाई पर नगर के संभ्रांत व्यक्तियों से चर्चा हुई, वही उपजिलाधिकारी ने कहा कि कोविड -19 को देखते हुए ताजिया ओर दुर्गा पंडालों मे भीड़ जमा नही होना चाहिए और इस बार मूर्ति विसर्जन का समय अलग अलग दिया जायेगा, वही डीजे जैसे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को भी बजाने की अनुमति नहीं रहेगी, जिसको लेकर कोतवाली प्रभारी शशि कुमार पाण्डेय ने कहा सभी डीजे वालो को डीजे बजाने पर रोक रहेगी जिससे ध्वनि प्रदूषण भी ना हो, पुलिस क्षेत्राधिकारी ने कहा कि समय पर ताजिया निकाल लें ओर मुर्ति बिसर्जन रात्रि की जगह दिन मे ही विसर्जन किया जायेगा, पीस कमेटी की बैठक में अशोक महाराज, युवराज सिंह सेगर, राजू अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, पकंज, कैलाश ताम्रकार, मोनू उर्फ नियाज़ अहमद, शहीद, राशिद अब्बास, रिजवान रिजवी, बाकर अब्बास, पूर्व प्रधान प्रेम सिह राजपूत, के अलावा सूपा पुलिस चौकी प्रभारी अनूप कुमार पाण्डेय, सदर चौकी प्रभारी विनोद कुमार, एसआई मुबीन खान, यूनुस खान,नगर पालिका बरिष्ठ लिपिक अयूब खा, शानू सहित दर्जनों की संख्या में लोग उपस्थित रहे ।
0 Comments