Ticker

6/recent/ticker-posts

मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक संपन्न, ई-रिक्शों के संचालन हेतु मार्गों एवं उन पर संचालित होने वाले ई-रिक्शों की संख्या के निर्धारण हेतु एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई...

रिपोर्ट-ईश्वर दीन साहू 


प्रयागराज : मंडलायुक्त श्री संजय गोयल की अध्यक्षता में आज आयुक्त कार्यालय में संभागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक संपन्न हुई जिसमें जनपद में ई-रिक्शा की बढ़ती संख्या के दृष्टिगत उनके संचालन हेतु मार्गों का निर्धारण तथा आवश्यकता का आकलन कर उन मार्गों पर संचालित होने वाले ई-रिक्शों की संख्या का निर्धारण करने पर जोर दिया गया। मंडलायुक्त ने इन दोनों बिंदुओं पर निर्णय लेने हेतु एडीएम सिटी की अध्यक्षता में एक समिति गठित करने के निर्देश दिए हैं जो अगले 2 महीनों में अपनी जांच कर आख्या प्रस्तुत करेगी। इस समिति में पुलिस अधीक्षक यातायात, उप नगर आयुक्त एवं अपर आयुक्त प्रशासन भी सदस्य होंगे। इस क्रम में मंडलायुक्त ने गैर पंजीकृत ई-रिक्शों का संचालन रोकने, ग्रामीण क्षेत्रों में नए सीएनजी वाहनों को परमिट देने एवं ओवर लोडिंग के दृष्टिगत चालान किए गए वाहनों की सहमति राशि न जमा कराए जाने के संबंध में भी चर्चा की। बैठक में अपर जिलाधिकारी, नगर, श्री अशोक कनौजिया, अप परिवहन आयुक्त, परिक्षेत्र, श्री विजय कुमार, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, श्री राजेश मौर्य समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments