Ticker

6/recent/ticker-posts

गरीब महिला की जमीन पर दबंग कर रहे कब्जा, शिकायत के बाद थाना में सुनवाई नहीं होने से महिला परेशान...

रिपोर्ट-नरेन्द्र सिंह


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव की रहने वाली एक महिला लावती पत्नी कल्लू अपने घर पर बारिश के कारण टूटे दरवाजे को बना रही थी और कुछ गड्ढों में मिट्टी डलवा कर अपना मकान दुरुस्त करवा रही थी, तभी उसके परिवार के ही कुछ लोग उसकी जमीन और घर पर कब्जा करने के इरादे से घर पर कार्य करवाने से रोक दिया, जिसका महिला ने विरोध किया तो दबंग लोगों ने मिलकर उसे गाली गलौज और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, जिसके बाद वह मामले की शिकायत स्थानीय चौकी में किया लेकिन उसके बाद विपक्षी गढ़ और भी ज्यादा उग्र हो गए, महिला के 5 बच्चे हैं जिनमें से 2 लड़कियों को भी घर से खींच कर मारा पीटा है, साथ ही महिला को भी मारा पीटा गया है, शिकायत करने के बाद दबंग धमका रहे हैं कि जहां जाना हो जाओ तुम हमारा कुछ नहीं कर सकती हो और दोबारा घर में आई तो पूरे परिवार को जान से मार देंगे, पीड़ित महिला गरीब है जिस कारण उसकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है विपक्षी गढ़ थाना और चौकी में सांठगांठ बना लेते हैं इसी कारण पीड़िता को अभी तक न्याय नहीं मिल पा रहा है।

Post a Comment

0 Comments