ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के पीछे पश्चिम दिशा में झाड़ियों के करीब एक महुआ के पेड़ पर लूंगी के फंदे से लटकता युवक का शव मिला है, ग्रामीण जब खेतों की तरफ काम करने गए तो पेड़ पर लटकते सब को देख कर दंग रह गए देखते ही देखते यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पीएम के लिए भिजवा दिया ।मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव के पीछे पश्चिम दिशा में झाड़ियों के करीब एक महुआ के पेड़ पर लूंगी के फंदे से लटकता युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई, ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि युवक का नाम उमेश सरोज पुत्र चन्द्र पाल जो पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के हैदरगंज गांव का रहने वाला था और मानसिक रूप से सही नही था, अपनी बीमारी के चलते पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है, वहीं उसके परिजनों का कहना है कि मृतक की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थीं वह बिना बताए घर से गायब हो जाता था, मंगलवार की सुबह वह बिना बताए घर से गायब हुआ था पड़ोसियों से खबर मिली की उसकी लाश पेड़ से लटक रही है जाकर देखा तो उसका शव लूंगी के फंदा से लटक रहा था, जिसके बाद स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया है साथ ही युवक की मौत से संबंधित जांच पड़ताल कर रही है ।
0 Comments