Ticker

6/recent/ticker-posts

पावन गांव में गरीब की पुस्तैनी जमीन से रास्ता निकाल रहे दबंग भू माफिया, स्थानीय पुलिस से बनाई सांठगांठ...

रिपोर्ट-सोमराज वर्मा


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव में एक गरीब की पुस्तैनी भूमि पर गांव के ही रहने वाले दबंग जबरन कब्जा जमा कर रास्ता बना रहे हैं, जब इसका विरोध गरीब ने किया तो पुलिस से सांठगांठ बनाकर उसे थाना में बंद करवा दिया, गरीब का कहना है कि तीन दिन से उसके परिजनों को थाना में बैठाया गया है और बराबर पुलिस दबाव बना रही है कि सुलह कर लो नहीं तो पूरे परिवार को जेल भेज देंगे, यह पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार अहमदपुर पावन गांव निवासी चमेली देवी का गांव में ही पुश्तैनी मकान स्थित है जो बारिश के चलते धराशाई हो गया था अब उसी पर गांव के ही कुछ दबंग अपनी नियत जमाए हुए हैं और उस पर जबरन कब्जा करने की नियत से रास्ते का निर्माण करा रहे हैं, जब इस बात का विरोध गरीब परिवार ने किया तो उक्त दबंगों ने पुलिस से सांठगांठ बनाकर उन्हें थाना में बंद करा दिया, आरोप है कि तीन दिन से उनके परिजनों को थाना में बैठाया गया है और बराबर पुलिस का एक दरोगा गाली गलौज कर उन्हें धमका रहा है कि विपक्षियों के सुलह कर लो नहीं तो सब को जेल भेज देंगे, पीड़ित परिवार ने बताया कि उसके घर के पीछे दबंगों ने प्लाटिंग का इंतजाम कर रखा है वह उसकी पुस्तैनी भूमि से जबरन रास्ता बनाकर अपने प्लाट तक ले जाना चाहते हैं इसीलिए यह प्रपंच रच रहे हैं, भू माफियाओं का यह कोई नया मामला नहीं है जब पुलिस से सांठगांठ बनाकर ऐसा खेल खेल रहे हैं पुलिस और भू माफियाओं की इस खेल से कहीं न कहीं सरकार की भू माफियाओं पर चलाए जा रहे अभियान को शर्मसार कर रहा है और पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के निशाने पर हैं जो सरकार का पहल पर कालिख पोत रही है ।

Post a Comment

0 Comments