रिपोर्ट-फरहान अहमद
कौशाम्बी : जनपद में सिराथू ब्लाक अंर्तगत आने वाली ग्राम सभा भदवां गांव में गंन्दगी का लगा अम्बार, जिससें चारों तरफ की गंदगी ही गंदगी, ग्रामवासियों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का करना पड़ता है सामना, सैकड़ो आदमी इसी रोड से गुजरते है जिससे सभी जनता वासियों को होती है परेशानी, दिक्कतों का सामना करना पड़ता है कई बार तो ग्राम वासियों अपनी गाड़ी लेकर गिर भी गये लेकिन क्या करे किससें कहे, इस लिए चुप चाप ही अपनी गाड़ी उठा कर घर चले जाते, जिसकी सुचना ग्राम वासियों ने जिला आधिकारी को भी दे चुके लेकिन रोड बनने के जगह खाली संत्वाना ही मिलती है, जिससें ग्राम वासियों में व्याप्त है अब देखना यह है कि रोड बनती है। या खाली संत्वाना ही मिलती है ।
0 Comments