Ticker

6/recent/ticker-posts

माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री बीएल वर्मा ने सहकारिता से जुड़े मण्डल के समस्त शीर्ष अधिकारियों के साथ की बैठक, मंत्री जी ने उर्वरक की उपलब्धता के सम्बंध में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद में माननीय केन्द्रीय राज्यमंत्री, कोआपरेशन एवं डेवलपमेंट ऑफ नार्थ इस्टर्न रीजन, भारत सरकार श्री बीएल वर्मा द्वारा सोमवार को सहकारिता से जुड़े मण्डल के समस्त शीर्ष अधिकारियों के साथ सर्किट हाउस में एक उच्च स्तरीय बैठक की गयी। बैठक में विशेष रूप से उर्वरक की उपलब्धता एवं भविष्य में किसानों को उर्वरक की उपलब्धता बनी रहे, कोई समस्या उत्पन्न न हो साथ ही धान क्रय केन्द्रों के बारे में जानकारी की गयी एवं धान खरीद में किसानों को कोई संकट का सामना न करना पड़े, से सम्बंधित निर्देश दिए गए। मा0 मंत्री जी ने भारत सरकार में सहकारिता मंत्रालय के गठन एवं भविष्य में सहकारिता से जुड़े कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। मा0 मंत्री जी द्वारा सहकारी समितियां(पैक्स) की संख्या जो वर्तमान में पूरे भारत में 95000 है, बढ़ाकर 3 लाख की बात कहीं। बैठक में विभाग की तरफ से श्री हरिंद्र सिंह, उप आयुक्त एवं उप निबंधक प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज द्वारा मण्डल के समस्त जनपदों की प्रगति से अवगत कराया गया। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, प्रयागराज श्री प्रमोद वीर आर्य द्वारा उर्वकर की आवश्यकता के सम्बंध में रोड मैप प्रस्तुत किया गया। बैठक में मण्डल के चारों जनपद के सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक एवं अपर जिला सहकारी अधिकारी तथा इलाहाबाद डिस्ट्रिक कोआपरेटिव बैंक लिमेटेड प्रयागराज के सचिव/मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री सुनील चन्द्र श्रीवास्तव ने बैंक की प्रगति से अवगत कराया और मा0 मंत्री जी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर श्री हरेन्द्र प्रताप भारती शाखा प्रबंधक, जगदीश कुमार, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक अग्रवाल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments