Ticker

6/recent/ticker-posts

तेवारा गांव में दलालों के इशारे पर महिला कर रही शरीफ व्यक्ति को परेशान, ढोंगी, छोट भैया नेता खेल रहे खेल...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव के रहने वाले एक व्यक्ति को उसके ही परिवार की एक महिला चुनावी रंजिश के चलते दलालों के इशारे पर जबरन झूठे आरोप लगाकर परेशान करा रही है, जिससे पीड़ित व्यक्ति की सामाजिक प्रतिष्ठा खराब हो रही है, पीड़ित का आरोप है कि कुछ चुनावी रंजिश के चलते गांव के ही छोट भैया नेता, ढोंगी बाबा महिला को उकसा कर फायदा उठा रहे हैं, पूरे मामले की शिकायत पीड़ित व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से लेकर उच्चाधिकारियों तक किया है साथ ही ढोंगी और दलालों पर भी कार्यवाही कराने की मांग की है ।मिली जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तेवारा गांव के रहने वाले सोनेलाल पटेल पुत्र मेवा लाल ने उच्च अधिकारियों को शिकायती पत्र देते हुए कार्यवाही की मांग किया है कि उसके भाई की पत्नी जो कि गलत गतिविधियों में सम्मिलित रहती है, दलालों के इशारों पर उस पर झूठे आरोप मढ़कर उसे परेशान कर रही है, वह झूठी शिकायतें थाना और उच्चाधिकारियों से करके उसके मान सम्मान को तार-तार कर रही है, जबकि पीड़ित का कहना है कि उसने घर में ही अपना समरसेबल लगा रखा है महिला जबरन उससे पानी भरती है, मना करने पर ही विवाद पैदा हो जाता है, बीते दिनों 22 तारीख को उपरोक्त महिला ने पानी के विवाद को लेकर अपने परिवार समेत जबरन पीड़ित के घर में घुसकर उसकी पत्नी को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया, जब बीच बचाव के लिए पीड़ित उठकर आया तो उसके सर पर भी डंडा मारकर घायल कर दिया, इसके बाद खुद ही स्थानीय थाना और उच्चाधिकारियों के पास झूठी शिकायतें पहुंचा कर पीड़ित को परेशान कर रही है, वह गांव के ही कुछ दलाल छोट भैया नेताओं‌ और ढोंगियों से मिलकर उन्हीं के इशारे पर तरह-तरह के झूठे आरोप मढ़कर पीड़ित को परेशान करा रही है, पूरे मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करते हुए पीड़ित ने न्याय की गुहार लगाई है ।

Post a Comment

0 Comments