रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने मंगलवार को ईवीएम निदेशक एस सुन्दर राजन के साथ नवीन मुण्डेरा मण्डी स्थित ईवीएम वेअर हाउस का निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने ईवीएम पर सम्पादित हो रही एफएलसी का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान उन्होंने एफएलसी की कितनी मशीने ठीक है। मशीनों का कितना स्टाॅक है तथा कितनी मशीनें रिजेक्ट है, का विवरण लिया तथा उन्होंने स्टाॅक रजिस्टर एवं एसओपी के प्रदर्शन का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान कोई असमान्य नहीं पायी गयी, निर्वाचन आयोग के मानक के अनुरूप पायी गयी। कम्प्यूटर पर हो रहे ईवीएम साफ्टवेयर पर की जा रही कार्यवाही को भी देखा, निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन एवं निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 Comments