Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आईजीआरएस की बैठक संपन्न...


रिपोर्ट- मनोज सोनी


कौशाम्बी : जनपद में जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आईजीआरएस0क्ष की बैठक संपन्न हुई, बैठक में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से कहा कि प्रतिदिन एक घण्टे का समय निर्धारित कर आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करना सुनिश्चित करें तथा लेखपाल, ग्राम विकास अधिकारी/सचिव ग्राम पंचायत व सिपाही आदि को मौके पर भेजकर शिकायत का निस्तारण कराया जाय एवं शिकायतकर्ता से फीडबैक भी प्राप्त किया जाय। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस के तहत प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्रथम 7 दिन में ही कर दिया जाय, उन्होंने कहा कि शासनादेशानुसार निस्तारण आख्या टाइप किया हुआ ही अपलोड किया जाना सुनिश्चित करें, इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि मुख्यमंत्री संदर्भ के शिकायतों की निस्तारण आख्या विभागाध्यक्ष, कार्यालयाध्यक्ष स्वयं हस्ताक्षर कर अपलोड करना सुनिश्चित करें, बैठक में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर श्री कीर्त कुमार द्वारा सभी अधिकारियों को आईजीआरएस के निस्तारण के संबंध में शासन द्वारा जारी नये शासनादेश के सभी विन्दुओं की विस्तृत जानकारी दी गयी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी श्री जयचन्द्र पाण्डेय सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण  उपस्थित रहे ।
इसके बाद जिलाधिकारी श्री सुजीत कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में जिला सैनिक बन्धु की बैठक आयोजित की गयी, बैठक में कुल 14 लोगों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन नजमुल हुदा सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे, वरिष्ठ नागरिकों अधिकार विषय पर 51 ग्राम सभाओं एवं 06 शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 51 ग्राम सभा एवं 06 शहरी क्षेत्रों में डोर टू डोर कैम्पेन व विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया है। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सौजन्य से वरिष्ठ नागरिकों अधिकार विषय पर 51 ग्राम सभाओं एवं 06 शहरी क्षेत्रों में घर-घर जाकर विधिक साक्षरता एवं सहायता हेतू जागरूक किया गया तथा बाल विकास केन्द्र परियोजना कड़ा में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के प्रचार-प्रसार हेतु प्रशिक्षण एवं रैली निकाली गयी। जिसमें आठ ब्लाक के सीडीपीओ, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं एनजीओ और समाज सेवी द्वारा उपस्थित होकर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता रैली निकाली गयी ।

Post a Comment

0 Comments