Ticker

6/recent/ticker-posts

नेहरू युवा केन्द्र द्वारा देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का किया जा रहा आयोजन, ब्लाक स्तर पर 15 नवम्बर तक एवं जिला स्तर 21 नवम्बर से 15 दिसम्बर के मध्य किया जायेगा प्रतियोगिता का आयोजन...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू, मनोज सोनी 


प्रयागराज : जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र जागृति पाण्डेय ने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र संगठन गणतन्त्र दिवस-2022 समारोहों की श्रृंखला में ब्लाक स्तर पर प्रतिभाओं की खोज और उनके बीच में जपनद स्तर पर देशभक्ति एवं राष्ट्र निर्माण विषय(जिसकी थीम सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास) पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है जो 15 नवम्बर, 2021तक ब्लाक स्तर पर एवं 21 नवम्बर, 2021 से 15 दिसम्बर, 2021 के मध्य जिला स्तर पर आयोजित होगी। उक्त प्रतियोगिता में जनपद प्रयागराज के 01 अप्रैल 2021 को 18 वर्ष से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवा प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर सकते है। ऐसे युवा जो पूर्व में वर्ष 2016-17,17-18 एवं 18-19,20-21 में भाषण प्रतियोगिता में भाग लिये है वे प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पात्र नही है। ब्लाक स्तर पर कोई पुरस्कार नही है, जिले स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिया जायेगा। प्रथम स्थान के विजेता को प्रतियोगिता के अगले स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने हेतु आमंत्रित किया जायेगा। अधिक जानकारी के लिए नेहरू युवा केन्द्र संगठन की बेबसाइट www.nyks.org देखे और पूरी तरह भरे हुए आवेदन पत्र को जमा करने एवं अन्य जानकारियों के लिए कार्यालय में सम्पर्क करे।

Post a Comment

0 Comments