रिपोर्ट-राजकुमार
कौशाम्बी : जनपद में थाना कोखराज क्षेत्र के लोहरा मोड के पास तेज रफ्तार में मूरतगंज के तरफ़ से आ रही रही अमूल दूध की डीसीएम ने आटो में टक्कर मार दिया, जिससे आटो फुटबॉल की तरफ उड़ी गई, आटो में सवार तीन लोगों को गंभीर चोटे आई हैं ।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर की तरफ से इलाहाबाद की तरफ जा रही डीसीएम ने लोहरा मोड़ पर एक ऑटो में जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे आटो में सवार तीन लोग आटो समेत दूर छिटक गए, दुर्घटना होते ही मौके पर राहगीरों की भीड़ इकट्ठा हो गई, लोगों ने आनन-फानन में घायलों को प्राइवेट साधन से मूरतगंज पीएससी भेजवाय दिया, जहां से गंभीर हालत में घायलों को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, वहीं डीसीएम ड्राइवर मौके से भागकर गाड़ी दूर खड़ी करके फरार हो गया, गाड़ी को कोखराज पुलिस के कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दिया है ।
0 Comments