Ticker

6/recent/ticker-posts

भैरो भीटी के समीप महिला ने अपने ही पति को जीटी रोड पर डंडों से पीटा, लोग बने रहे तमाशबीन...

रिपोर्ट-फरहान अहमद


कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना अंर्तगत इकबाल नगर भीटी देह माफी का रहने वाला व्यक्ति लवकुश जो भट्टा पर काम करके अपना जीवन व्यापन कर रहा है, अपने लड़के बच्चे को जिला रहा है, जिसकी शादी 20 साल पहले मंदर गांव की लड़की जिसका नाम उशा देवी पुत्री जगन्नाथ के साथ हुई थी, कुछ दिन तो जिंन्दगी अच्छे से चल रही थी, फिर लवकुश की पत्नी अपने माइके चली गई, वहां जा कर पति पर दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर दिया, कितने बार तो पुलिस थाना कराकर बहुत परेशान किया, फिर दस बारह साल बाद फिर वापस आ गई, हद तो रविवार को हो गई जब सुबह लवकुश की पत्नी ने अपने भाइयों को बुलाकर जीटी रोड पर ही लवकुश को अपने भाई से पकड़वा लिया और डंडों से इतना मारा की लवकुश का सर फट गया, वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा, लेकिन बेरहम पत्नी उस पर लगातार डंडे बरसाती रही, वहीं इस घटना से शोरगुल सुनकर आसपास स्थानीय लोगों का जमावड़ा लग गया, मौके पर मौजूद लोग तमाशबीन बनकर घटना को देखते रहे, जिसके बाद महिला और उसके भाई जबरन लवकुश को गाड़ी में बैठा कर कहीं उठा ले गए ।

Post a Comment

0 Comments