रिपोर्ट-जैगम हलीम
कौशाम्बी : जनपद में एक भाई ने भाई को चाकू मार कर मौत के घाट उतार दिया है, करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगुई गांव में मामूली विवाद को लेकर एक भाई ने अपने सगे भाई को घोंप दिया, जिसे इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई, आरोपी भाई मौके से फरार हो गया है पुलिस मामले की जांच करते हुए आरोपी की खोज में जुट गई है, आपको बता दें कि करारी थाना क्षेत्र के चक हिंगुई गांव में दो गरीब परिवार छप्पर पन्नी डालकर जीवन यापन को मजबूर है, बताया जा रहा है महज डेढ़ किलो आटा के लेनदेन को लेकर भाई भाई में विवाद हो गया जिसमें छोटे भाई मोहम्मद बाबू ने अपने बड़े भाई मेराज को चाकू घोंप दिया, चाकू पेट मे घोपने के बाद बब्बू कुरैशी मौके से फरार हो गया, घायल भाई मेराज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था हालात नाज़ुक देख प्रयागराज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, मृतक मेराज के तीन छोटे छोटे बच्चे हैं 10 वर्ष पहले अंसार गंज में शादी हुई थी, दोनों भाई का परिवार गरीबी का दंश झेल रहा था, महज डेढ़ किलो आटा के लिए भाई द्वारा भाई की हत्या को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ है, भाई द्वारा भाई की हत्या से परिजनों में मातम का माहौल है ।
0 Comments