रिपोर्ट-इरशाद हुसैन
महोबा : जनपद में 2 अक्टूबर को गांधी जयंती और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर एक संगोष्ठी का कार्यक्रम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई चरखारी द्वारा किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में चरखारी ब्लॉक प्रमुख श्रीमती सीमा कुशवाहा एवं मुख्य वक्ता के रूप में प्रांत सह मंत्री अनिल कुशवाहा रहे जिसमें ब्लॉक प्रमुख सीमा कुशवाहा ने सभी बच्चों को गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री से संबंधित प्रेरक प्रसंग एवं उनके व्यक्तित्व एवं कहानियों को सुनाया ,अनिल कुशवाहा ने अपने उद्बोधन में कहा कि महात्मा गांधी ने देश को नई दिशा देने के साथ हमारे राष्ट्र को एक सूत्र में बांधने का काम किया और जातिवाद, भेदभाव से ऊपर उठकर राष्ट्रवाद के प्रति समाज को जागरूक करने का काम किया, यह भी बताया गया कि यह पाठशाला पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से लगातार चल रही है ABVP कार्यकर्ता पाठशाला मे गरीब बच्चो को नि:शुल्क पढ़ाते है, जिससे बच्चे अपनी पढ़ाई को सुगमता से पुणे कर सके, बच्चो के भविष्य में निखार आए, पूर्व जिला सह संयोजक इन्द्र कुमार कुशवाहा ने बच्चो को स्वच्छता से संबंधित आवश्यक बाते बताई स्वच्छता को लेकर जागरूक किया, नगर उपाध्यक्ष गजेंद्र कुशवाहा, नगर मंत्री अनिल प्रजापति, पूर्व नगर मंत्री पवन, पाठशाला संचालक रामअवतार ने सभी का आभार व्यक्त कर मिष्ठान वितरण कर कार्यक्रम की समाप्ति की घोषणा की कार्यक्रम में बड़ी संख्या में बच्चो की उपस्थिति रही ।
0 Comments