रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में आज श्री देशराज कुशवाहा जी के आवास पर श्रीमान विनीत जी की अध्यक्षता में भाजपा के कार्यकत्ताओं कै साथ एक बैठक हुई। जिसमें दिन भर क्षेत्र के भ्रमण के बाद श्री विनीत जी के साथ अरविन्द पासी, अविनाश कुशवाहा, प्रशांत पटेल, प्रवीण कुशवाहा, देशराज कुशवाहा, आदि लोगों के साथ महत्वपूर्ण बैठक हुई। जिसमें आने-वाले 2022 विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पल विशेष बातें की गई। जहां पर पहले से ही सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं व शहर पश्चिमी प्रयागराज के बहुत से लोग पहुंचे हुए थे। जो श्री विनीत जी का जोरदार स्वागत किया गया।
बैठक में मोदी, योगी की सरकार के विकास की चर्चा पर महत्वपूर्ण बाते बताई गई। बैठक में शहर पश्चिमी की जनता ने अपनी मनसा रखी की इस बार हम लोग आप को विधायक के रूप में देखना चाहते है। इस पर श्री विनीत जी ने हाथ जोड़कर सभी का आभार व्यक्त किया। बैठक में श्री देशराज कुशवाहा जी, श्री अशर्फीलाल कुशवाहा, मुंशी पटेल, नरेंद्र पटेल, शिवप्रसाद साहू, इंद्रजीत पांडेय, कंचन भारतिया, राम बहादूर भारतिया आदि समस्त सेक्टर संयोजक व बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।
0 Comments