Ticker

6/recent/ticker-posts

खराब हुई सड़कों के जिम्मेदार है सरकार और सरकार से जुड़े हुए लोग, अधिकारी कर्मचारी- विनोद कसेरा...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में गांव, नगर, शहरों से लेकर पूरे प्रदेश तक खराब हुई सड़कों की दुर्दशा को लेकर अपना दल के उत्तर प्रदेश प्रवक्ता श्री विनोद कसेरा ने सरकार और उनसे जुड़े लोगों, अधिकारी, कर्मचारियों को जिम्मेदार ठहराया है, एक बातचीत के दौरान अद प्रवक्ता श्री कसेरा ने कहा कि जनपद कौशाम्बी और प्रयागराज से होकर कानपुर, लखनऊ को जाने वाले सभी नेशनल और राजमार्ग मार्ग पूरी तरह से ध्वस्त हो चुके हैं, इन सड़कों के खराब होने का कारण ओवरलोड गाड़ियों का चलना है, जनपद कौशाम्बी में जिस प्रकार अवैध बालू खनन को बढ़ावा मिला है, उसमें जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी और स्थानीय नेताओं की मिलीभगत बराबर बनी रहती है, ओवरलोड माफिया खुलेआम गाड़ियों को सरकार के नुमाइंदों के घरों के सामने से निकालते हैं लेकिन वह अपनी आंखे बंद करें बैठे हैं, जिसके चलते पूरी हर जगह सड़के क्षतिग्रस्त हो गई हैं, उन्होंने कहा कि सरकार जिन ठेकेदारों को रोड बनाने के लिए चुनती है वह भी कमीशन के चलते सही मानक पर रोड का मरम्मती करण नहीं कराते हैं जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ता है और सरकार और उनके नुमाइंदे अपनी अपनी तिजोरी भरने में लगे रहते हैं, पूरे प्रदेश में सड़कों की बेहद दैनीय दुर्दशा हो गई है, ऐसी कोई सड़क नहीं बची है जिसमें गड्ढा ना दिखाई दे रहा हो, जिस भी सड़क से गुजरए हर सड़क पर गड्ढा और धूल ही नजर आती है, पार्टी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि अपना दल की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें उनके संघर्ष और कार्यों को देखते हुए प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी है वह पूरी लगन और निष्ठा के साथ अपने पद का निर्वाहन कर रहे हैं ।

Post a Comment

0 Comments