रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर के प्राथमिक विद्यालय भगवतपुर में माननीय मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकता में शामिल लाभार्थीपरक कल्याणकारी योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने हेतु लगे कैंप में मुख्य अतिथि रहे उत्तर प्रदेश सरकार के सूक्ष्म, लघु, मध्यम एवं खादी ग्रामोद्योग मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना द्वारा आवास,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा ई-रिक्शा, कृषि विभाग द्वारा रोटावेटर,स्वच्छ भारत मिशन योजना द्वारा शौचालय व मनरेगा सहित अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र,राशन कार्ड वितरित किया।ई-रिक्शा वितरण से पूर्व उसमें बैठकर चलाकर शुभारंभ कर चाबी सौंपा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के माध्यम से अब तक 2 लाख 60 हजार करोड़ का लोन वितरित किया है।ओडीओपी जैसी योजनाओं के माध्यम से सिद्धार्थनगर का काला नमक एवं प्रदेश के अन्य स्थानीय उत्पाद देश विदेश में पहचान बना रहे हैं।आज ओडीओपी योजना की सफलता के चलते उसका अनुकरण देश के दूसरे राज्य भी कर रहे हैं। सीएमआईसीकी रिपोर्ट के अनुसार 2017 में बेरोजगारी दर 17% से अब 5% तक आ गई है। इसमें उत्तर प्रदेश के एमएसएमई विभाग द्वारा उठाए गए कदमों का महत्त्वपूर्ण योगदान है।आगे उन्होंने कहा कि मैं विधायक होने के नाते एक सेवक के तौर पर अब तक इस योजना का पूरी तरह लाभ पहुंचाने का भरकस प्रयास कर रहा हूँ,इसके लिए सबकी सहभागिता जरूरी है। समाज की भागीदारी के बिना कोई भी योजनाएं सफल नहीं हो सकती है।सभी ने सहयोग किया है कि भगवतपुर ब्लॉक के साथ सौ बेड के अस्पताल कई कल्याणकारी योजनाएं लेकर जनता के बीच आया हूँ।योजनाओं से कोई भी वंचित नहीं रहेगा। पहली सरकार है जिन्होंने नारा नहीं लगाया बल्कि धरातल पर करके दिखलाया है गरीबों को प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के जरिए छत देने से ग्रामीणों में सम्मान बढ़ा है,कृषि विभाग द्वारा कई योजनाओं से सीधे किसानों को लाभांवित कर नई राह दिखाई है।समयबद्ध उन्नत बीज,खाद पानी मिलने से किसानों के जीवन मे समृद्धि आयी।उनको उनकी उपज का मूल्य सही समय पर सरकार भुगतान कर रही है।किसानों के लिए कई जनकल्याणकारी कदम उठाएं और आगे भी कदम बढ़ाने के लिए कृतसंकल्पित है उन्होंने कहा कि लोगों को भी सजग होने की जरूरत है,सिर्फ ट्रेनिंग और टूल किट लेना उद्देश्य नहीं होना चाहिए ।
सरकार योजनाएं लाती है प्रोत्साहन देती है,लेकिन अगर आप ट्रेनिंग के बाद घर पर बैठ जाए तो कैसे हम आगे बढ़ सकते है।सबका साथ सबका विकास तभी होगा जब सबकी भागीदारी होगी। जब यहां के लोगों की आमदनी बढ़ेगी, रोजगार बढ़ेगा और सबकी खुशहाली का रास्ता खुलेगा। जिस दिन किसी भी ट्रेड की ट्रेनिंग करके बेटा अपने पिताजी से बोलेगा की मैं आपकी दुकान को और बड़ा करूंगा, व्यापार और बड़ा करूंगा तब सच्ची खुशी मिलेगी।जैसे ई रिक्शा की चाबी मिली है तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था।अच्छा सोचेंगे तो अच्छा ही होगा।आमदनी बढ़ने से परिवार खुशहाली आएगी। मुझे बड़ी खुशी मिलेगी।मेरा एक ही सपना है कि शहर पश्चिमी में युवाओं और महिलाएं स्वालंबी बनकर आगे बढ़े।आज 8 विभागों के द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रमाण पत्र दिया है उन्हें शुभकामनाएं है कि आगे बढ़कर शहर पश्चिमी की मिसाल बनें। इस मौके पर प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत पप्पू कुमार,गुलाब कुमार,विनोद कुमार, लक्ष्मी देवी को चाबी,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत कुसुम देवी, रामदुलारी, सुनीता देवी, अनीता देवी, राशनकार्ड नूरजहां, माजिया खातून, कुलसुम अली को दिया, कृषि विभाग द्वारा प्रमाण पत्र रोटावेटर का रामबहादुर,बनवारी लाल,रामानंद तथा स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शौचालय देवबती, सुंदरलाल महेश कुमार, मनरेगा के तहत कैटलशेड निर्माण व मेड़बंदी ममता पाल, सीमा पाल,कुंवर बहादुर यादव आदि को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इससे पहले मा0 कैबिनेट मंत्री श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह जी ने यूनानी आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज हिम्मतगंज के बगल की गली में इंटरलॉकिंग मार्ग का लोकार्पण कर जनता को सौंपा। साथ में प्रयागराज महापौर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता जी मौजूद रही। तदुपरांत खुल्दाबाद मंडल तथा राजरूपपुर मंडल प्रयागराज में नए मतदाता बनाए जाने के अभियान के अंतर्गत नए मतदाताओं, बीएलए, बीएलओ तथा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वार्ता करते हुए उन्हें नए मतदाताओं को जोड़ने एवं नामों में गलती को सुधार कर फार्म भराकर आगामी 2022 चुनाव में सहभागी बनाने का आवाहन किया ।
0 Comments