Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ समाजसेवी राधेश्याम कड़ेल द्वारा आयोजित उनकी स्वर्गीय पत्नी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पहुंची सांसद केसरी देवी पटेल...

ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह


प्रयागराज : जनपद में रविवार को उत्तर मध्य संस्कृतिक केन्द्र में मशहूर समाजसेवी और स्वर्णकार एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष राधेश्याम कड़ेल द्वारा आयोजित उनकी स्वर्गीय पत्नी राधा देवी की श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सांसद केसरी देवी पटेल ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया, इस दौरान कार्यक्रम को लोगों को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि राधा देवी के चले जाने से समाज को एक बहुत बड़ी क्षति हुई है वह हमेशा अपने दयावान स्वभाव से लोगों की मदद और समाज सेवा में रुचि रखती थी, वही राधेश्याम कड़ेल जी ने कहा कि उन्हीं के प्रेरणा से मैने कई भजनों का संग्रह तैयार किया है उनकी इच्छा थी कि आप भजन गायकी के शौक रखते हैं आपके भजनों को लाए बद्ध करके समाज में प्रसारित किया जाए, अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय राधा देवी की इच्छा के क्रम पर कार्य करते हुए उन्होंने लगभग 60 से 70 भजनों का संग्रह तैयार कर लिया है ।


कार्यक्रम में श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद राधेश्याम कड़ेल जी द्वारा गाए हुए विभिन्न भजनों को कार्यक्रम में पेश किया गया, भजनों को सुनकर सभी मंत्रमुग्ध हो गए, कार्यक्रम के दौरान आए हुए तमाम विशिष्ट अतिथियों और संभ्रांत लोगों ने स्वर्गीय राधा देवी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने के बाद राधेश्याम जी द्वारा गाए हुए भजनों की खूब सराहना की, जिसके बाद राधेश्याम कड़ेल जी ने बताया कि जल्द ही उनके और कई नए भजन लोगों के बीच में पहुंचने वाले हैं, इस दौरान सांसद श्रीमती केसरी देवी पटेल, संयोजक श्री मुरारी लाल अग्रवाल पूर्व महापौर, श्री आर एस वर्मा जी आईएएस पूर्व कमिश्नर, श्री अखिलेश जी मिश्रा पूर्व सीबीसीआईडी अधिकारी, श्री अशोक जी जैन वरिष्ठ समाजसेवी, श्री राजकुमार सोनी महासचिव स्वर्णकार विचार मंच, श्री किशन जी सोनी पूर्व तहसीलदार नोखा राजस्थान, श्री भंवर लाल जी सोनी समाजसेवी, एवं श्रीमती गीता लांबा जी, भजन गायक संदीप द्विवेदी जी, सुप्रसिद्ध उद्घोषक संजय पुरुषार्थी, उद्धघोषक श्री अवधेश जी, म्यूजिक डायरेक्टर यूसुफ एवं अंशु जी समेत प्रेमीजन उपस्थित रहे ।

Post a Comment

0 Comments