Ticker

6/recent/ticker-posts

हुसैनपुर गांव में विशालकाय महुआ के पेड़ को वन माफियाओं ने काटकर किया धराशाई, रातों-दिन हो रही हरे पेड़ों की कटाई, जिम्मेदार मौन...

रिपोर्ट- संजीत कुमार


प्रयागराज : जनपद के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव का मजरा हुसैनपुर में एक विशालकाय हरा भरा महुआ के पेड़ को वन माफियाओं ने काट कर धरा शाई कर दिया, काफी दिनों से पेड़ खड़ा हुआ था लेकिन वन माफियाओं में बिल्कुल सा डर नहीं है लगातार प्रयागराज के कई गांवों में हरे फलदार वृक्षों को कांटा जा रहे है, वहीं जिम्मेदार आंख बंद कर शो रहे है क्षेत्र में तो रातों-दिन पेड़ की कटाई लगातार जारी है ।

Post a Comment

0 Comments