ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में शहर पश्चिमी विधानसभा 261 क्षेत्र के झलवा चौराहा के पास ट्रिपल आईटी के पास अशोका आईएएस अकेडमी में आज गांधी जयंती मनाई गई, गांधी जयंती के उपलक्ष में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल कुशवाहा जी ने कहा गांधी आज के समय में सबसे ज्यादा प्रसांगिक है क्योंकि भारत के लोग जब विदेश में जाते हैं तो गांधी के देश के नाम से विदेश में जाने पर इनका सम्मान होता है, भारत में जिस प्रकार से लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है गांधी के रास्ते पर ही चल करके ही देश का निर्माण हो सकता है, देश की राजनीति में गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी के कदमों पर उनके बताए रास्ते पर चल कर ही देश को मजबूती मिलेगी, इस देश के तमाम नौजवानों को आने वाली पीढ़ियों को आगाह करना चाहता हूं कि भारत ही नहीं विश्व के मानचित्र पर गांधी और शास्त्री जी की पहचान है भारत के निर्माण में जो इनका योगदान है वह कभी भुलाया नहीं जा सकता है, इसी कड़ी में अशोका अकैडमी के प्रबंधक श्री अशोक सिंह जी ने कहा कि गांधी जी ने चंपारण पहुंचने पर अपना हैट और सूट उतार कर देश की जनता के साथ खड़े हो गए थे क्योंकि उस वक्त देश में अंग्रेजी शासन के खिलाफ सूट बूट पहन कर लड़ाई नहीं हो सकती थी, गांधी जी ने दलितों के उत्थान के लिए गरीबों के उत्थान के लिए लगातार संघर्ष कर उस वक्त की नई पीढ़ी को जोड़कर अंग्रेजो के खिलाफ आवाज बुलंद किया था, जिससे आज भारत देश आजाद है, आजाद भारत में जो लोग रह रहे हैं, गांधी के रास्ते पर चलकर भारत का नया निर्माण किया जा सकता है हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश गांधी जयंती मना रहे हैं, बापू ने देश को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद कराने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी, गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश में एकता और अमन को एक सूत्र में बांधने का काम किया था, ब्लाक अध्यक्ष नफीस अहमद ने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री प्रधानमंत्री जी की 128 वीं जयंती मनाई जा रही है महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म एक ही दिन हुआ था और 2 अक्टूबर को दोनों की जयंती मनाई जाती है, दोनों लोगों ने ही अपना पूरा जीवन इस देश के लिए समर्पित कर दिया था, उमेश केसरवानी जी ने कहा शास्त्री जी ने देश में हरित क्रांति लाने के लिए जय जवान जय किसान का नारा दिया था, इस मौके पर श्री नफीस अहमद जी, श्री उमेश केसरवानी जी, श्री संदीप सरोज जी, आशीष शर्मा, इसराफिल अहमद, सोनू यादव एवं तमाम कोचिंग के बच्चों ने गांधी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण किया और गांधीजी के अनुभव पर चलने के लिए संकल्प लिया ।
0 Comments