रिपोर्ट-नरेन्द्र कुमार द्विवेदी
कौशाम्बी : जनपद में नगर पंचायत सराय अकिल अंतर्गत इन दिनों आवारा पषुओ का आतंक है, सरकार के आदेश को जिम्मेदार ही ठेंगा दिखा रहे है, सरकार का आदेश है आवारा पशुओं को गौशाला में पकड़कर रखा जाय लेकिन आज भी सराय अकिल कस्बा में छुट्टा जानवरों का बोलबाला है जिसके चलते आम पब्लिक को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, कभी कभी लोग इनके चलते काफी चोटहिल हो जाते है, लेकिन नगर पंचायत सरायअकिल के जिम्मेदारों के कान पर जु तक नही रेंगती है, क्या नगर पंचायत के जिम्मेदार किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहे है, आवारा जानवर सड़क के बीचों बीच लड़ने लगते है जिससे वाहन चालकों में परेशानी होती है और दुर्घटना हो जाती है ।
जानकारी के अनुसार सराय अकिल फ़क़ीरबाद चौराहे पर आवारा साड़ आपस मे भीड़ गए, लड़ते हुए सांड चौराहा स्थित मोहम्मद सईद के फर्नीचर की दुकान के अंदर घुस गए, वहीं दुकान के अंदर काम कर रहे कारीगर ने भाग कर अपनी जान बचाई, दुकान मालिक ने जानकारी दिया कि लगन की तैयारी को लेकर काफी फर्नीचर तैयार किया गया था, दुकान मालिक के अनुसार लगभग दो लाख का नुकसान हुआ है ।
0 Comments