रिपोर्ट-संजीत कुमार
प्रयागराज : जनपद में थाना पूरामुफ्ती क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर घाट में दबंगों द्वारा विधवा महिला का खेत कब्जा कर ज़बरन ट्रैक्टर से जोतवा लिया था, जिसकी शिकायत पीड़िता ने थाना पूरामुफ्ती में लिखित प्रार्थना पत्र के माध्यम से की थी, जिस पर थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते किया, इस संबंध में दोनों आरोपियों का चालान करवा कर माननीय न्यायालय भेजवा दिया ।
जानकारी के लिए आपको बता दें कि विधवा महिला मुन्नी देवी पत्नी स्वर्गीय रामचन्द्र की भुमि जो सरकारी अभिलेखों में दर्ज है, आरोप है कि गाँव के ही पारसनाथ और ननकू दबंगई के बल पर विधवा महिला के खेत को रात्रि में ट्रैक्टर से जोतवा लिया, सुबह महिला को जब जानकारी हुई तो दबंगों का विरोध किया, जिस पर दबंगों ने विधवा महिला के साथ मारपीट कर घायल कर दिया, जिसकी शिकायत पीड़िता ने पुलिस से किया, शिकायत पर थाना प्रभारी ने मामले को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए दोनों आरोपियों को हिरासत लेकर चालान माननीय न्यायालय भेजवा दिया ।
0 Comments