ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव के पीछे जुआरियों ने जुआ खेलने का नया अड्डा इख्तियार कर लिया है, मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव के पीछे बड़े पैमाने पर जुआरी जुआ के खेल को अंजाम दे रहे हैं, इसी जुआ में जुआ खेल रहे एक जुआरी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि दूरदराज से अपराधी प्रवृत्ति के जुआरी जुआ की फड़ पर आते हैं और दिन भर लाखों रुपए का खेल करके चले जाते हैं, जुआ संचालक नाल निकालकर मालामाल हो रहा है, जुआरी ने आगे बताया कि इसी जुआ से निकलने वाले नाल के पैसे की अवैध वसूली में बराबर से स्थानीय चौकी सल्लाहपुर पुलिस के दो कारखास सिपाहियों को हिस्सा पहुंचाया जाता है, जुआ की फड़ कभी बेगमपुर गांव के पीछे, तो कभी फन गांव के पीछे, कभी कभी चिल्ला सतवा गांव के समीप नदी के पास सजाई जाती है, साथ ही पिपरी थाना का एक सिपाही भी इस जुआ के खेल पर संरक्षण बनाए हुए हैं, फिलहाल जुआरी ने संलिप्त पुलिसकर्मियों का नाम उजागर नहीं किया है, पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में सज रही यह जुआ की फड़ कोई नई नहीं है ऐसी कई जगहों पर लाखों की जुआ इसी प्रकार संचालित हो रही है, थाना क्षेत्र में जुआओं के संचालन से क्षेत्र में अपराध और अपराधियों में तेजी से इजाफा हो रहा है, थाना क्षेत्र के स्थानीय ग्रामीणों ने एडीजी जोन प्रयागराज का ध्यान इस ओर आकृष्ट कर जिम्मेदारों समेत जुआरियों पर कार्यवाही कराने की मांग की है, जांच अधिकारी द्वारा अगर स्थानीय थाना के कुछ कारखास सिपाही, जीप ड्राइवर, एसआई का मोबाइल ट्रैक पर लगवाया जाए तो सारा मामला सीडीआर, काल डिटेल से साफ साफ उजागर हो सकता है, बताया जा रहा है कि जुआ का संचालक पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के बेगमपुर गांव का रहने वाला है वहीं दूसरा जुआ संचालक पिपरी थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव का रहने वाला है, इनके मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाई जाए तो खाकी को दागदार करने वाले पुलिसकर्मियों का भी चेहरा उजागर हो जाएगा ।
0 Comments