Ticker

6/recent/ticker-posts

राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच चन्द्रिका प्रसाद साहू ने गांधी जी को माल्यार्पण कर गांधी जयंती मनाई...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


कौशाम्बी : आज जनपद में 2 अक्टूबर को साहू एकता मंच ने गांधी जयंती मनाया। इसका उद्देश्यपूर्ण विचारधारा से ओतप्रोत महात्मा गाँधी का व्यक्तित्व आदर्शवाद की दृष्टि से श्रेष्ठ था। इस युग के युग पुरुष की उपाधि से सम्मानित महात्मा गाँधी को समाज सुधारक के रूप में जाना जाता है पर महात्मा गाँधी के अनुसार समाजिक उत्थान हेतु समाज में शिक्षा का योगदान आवश्यक है। 2 अक्टुबर 1869 को महात्मा गाँधी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ। यह जन्म से सामान्य थे पर अपने कर्मों से महान बने।रवींद्रनाथ टैगोर द्वारा इन्हें एक पत्र में “महात्मा” गाँधी कह कर संबोधित किया गया। तब से संसार इन्हें मिस्टर गाँधी के स्थान पर महात्मा गाँधी कहने लगा आज अझुवा में साहू समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्म दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्रिका प्रसाद राष्ट्रीय अध्यक्ष साहू एकता मंच उत्तर प्रदेश विशिष्ट अतिथि श्री नरेंद्र कुमार साहू  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं कार्यवाहक अध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू महा सभा उत्तर प्रदेश राम प्रकाश साहू जिलाध्यक्ष भारतीय तैलिक साहू  महासभा और सोशल मीडिया जिला संयोजक जितेन्द्र कुमार साहू राकेश कुमार साहू भरत लाल साहू ओमप्रकाश दिलीप कुमार साहू हरि प्रकाश साहू दीपक साहू अवध लाल रोशन लाल शिवाकांत साहू भोला साहू रूप चंद अमृतलाल साहू हीरा लाल साहू कार्यक्रम के संयोजक और संचालन कर रहे शेष कुमार साहू जी द्वारा किया।

Post a Comment

0 Comments