रिपोर्ट-सुल्तान मोहम्मद
कौशाम्बी : जनपद में चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, जिसके बाद शादी का झांसा देकर 5 सालों तक उसकी आबरू लूटता रहा, जब युवती ने शादी करने की बात रखी तो उसने कहा कि बिना दहेज लिए मेरे घरवाले शादी नहीं करेंगे जब यह बाद उसके घरवालों तक पहुंची तो उन लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया ।
मिली जानकारी के अनुसार चरवा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक युवती को पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव के रहने वाले एक युवक ने अपने प्रेम जाल में फंसा लिया, जिसके बाद शादी का झांसा देकर 5 सालों तक उसकी आबरू लूटता रहा, जब युवती ने शादी करने की बात रखी तो उसने कहा कि बिना दहेज लिए मेरे घरवाले शादी नहीं करेंगे जब यह बाद उसके घरवालों तक पहुंची तो उन लोगों ने शादी करने से इनकार कर दिया, पूरे मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से करते हुए युवती ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के लालापुर गांव का रहने वाला युवक राजकुमार उसकी रिस्तेदारी में आता है, जिसके चलते उसके घर पर उसका आना जाना लगा रहता था, इसी बीच उसने अपनी चिकनी चुपड़ी बातों से युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया, जिसके बाद शादी का झांसा देकर 5 सालों तक उसकी आबरू लूटता रहा, जब युवती ने शादी की बात रखी तो वह मुकर गया और दहेज नहीं मिलने की बात को लेकर शादी करने से इनकार कर दिया, मामला पुलिस थाना तक गया लेकिन आरोप है कि पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया, शिकायती पत्र लेने के बाद लगभग 4 दिन तक युवक को थाना में बैठाए रखा, बाद में लेनदेन करके छोड़ दिया, स्थानी पुलिस की सांठगांठ हो जाने के बाद युवती ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments