ब्यूरो रिपोर्ट-सुरेश सिंह
प्रयागराज : जनपद में विकास खंड भगवतपुर अंतर्गत आने वाली ग्राम अहमदपुर पवन में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से सफाई कार्य करवाए जाने का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल के पीछे की ऊँची दीवार पर चढ़ाकर कूड़ा-कचरा फेंकने का काम कराया जा रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार, वीडियो में मौजूद बच्चे विद्यालय के ही विद्यार्थी हैं और यह कार्य स्कूल टीचर की निगरानी में कराया जा रहा है। सवाल उठता है कि आखिर बच्चों को इस तरह के जोखिम भरे कार्य में क्यों लगाया जा रहा है? अगर किसी बच्चे के साथ कोई हादसा हो जाता तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। जबकि उत्तर प्रदेश सरकार ने विद्यालयों में सफाई कर्मियों की नियुक्ति सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं मुहैया करा रखी हैं।
फिर भी बच्चों से ऐसे कार्य करवाना शर्मनाक और नियमों के खिलाफ है। स्थानीय अभिभावकों ने प्रशासन से मांग की है कि इस घटना की जांच कर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में किसी भी विद्यालय में बच्चों से इस प्रकार का कार्य न कराया जाए।
0 Comments