रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
कौशाम्बी : मनौरी बाजार के श्री रामलीला समिति के तत्वाधान में आज रामलीला का शुभारंभ में मुकुट पूजन किया गया ,तत्पश्चात नारद मोह का मंचन के साथ किया गया कार्यक्रम का संचालन महमूदपुर के भूतपूर्व प्रधान जगदीश चंद्र केशरवानी ने किया। रामलीला का शुभारंभ शम्भू लाल केशरवानी फीता काटकर किया। शम्भू लाल केशरवानी ने बताया कि ये मनौरी बाजार का श्री रामलीला का मंचन और दशहरा अंग्रेजो के समय से लगातार यहाँ होता चला आ रहा है और आज भी सकुशल हो रहा है इसमें प्रशासन और नगर के लोगो का बड़ा सहयोग रहता है, यहाँ के मेले सबसे बड़ा श्रेय स्व0 शीतल दीन व स्व0मीतल दीन गुप्ता को जाता है क्योंकि इन्ही दोनो लोगो ने अंग्रेजो से आदेश लेकर शुरू कराया था इनके पश्चात स्व0 मोती लाल गुप्ता, स्व0 बनवारी लाल गुप्ता राललीला को बराबर सकुशल कराते रहे और विशेष सहयोगी मुस्लिम समुदाय के स्व0 एम एम खान जो मेले की पूरी जिम्मेदारी के साथ मेले को लगवाने का कारर्य करते थे। और शांति पूर्वक सम्पन्न कराते रहें। इसके बाद मेले की जिम्मेदारी मनौरी बाजार के पूर्व प्रधान स्व0 काशी प्रसाद केशरवानी ने अध्यक्ष पद को संभाला और मेला को बखूबी सम्पन्न कराया स्व0 काशी प्रसाद केशरवानी के बाद हेम चंद्र केशरवानी, शम्भू लाल केशरवानी, राधे श्याम केशरवानी, जगदीश चंद्र केशरवानी को अध्यक्ष पद को संभाला और बहुत ही सुंदर ढंग से कार्य का निर्वहन किया। अब वर्तमान समय मे अध्यक्ष पद का दायित्व कुबेर चंद्र केशरवानी को सर्व सम्मति से दिया गया और प्रबंधक उमेश चंद्र केशरवानी (दीपू) कोषाध्यक्ष प्रदीप कुमार निर्वाचित हुए। आज के श्री रामलीला के उदघाटन में मनौरी बाजार के सम्मानित लोग उमेश कुमार दीपू, मनोज कुमार केशरवानी उर्फ पटेल, रतन कुमार केशरवानी, नरोत्तमदास केशरवानी (प्रान्तीय मंत्री व्यापार मण्डल) ,सुधीर कुमार केशरवानी (अध्यक्ष व्यापार मण्डल मनौरी), राधेश्याम केशरवानी, हेम चन्द्र केशरवानी, आर राज कुमार केशरवानी, गिरीश चंद्र गुप्ता, अंकित कुमार केशरवानी(अध्यक्ष युवा व्यापार मण्डल मनौरी), मोहन लाल केशरवानी ,राज कुमार इंजीनियर,उमेश कुमार,राजेश कुमार केशरवानी, राकेश गुप्ता पत्रकार,राज कुमार स्वामी जी, वीरेंद्र कुमार केशरवानी, पंकज कुमार केशरवानी, राम प्रकाश वर्मा, रिंकू केशरवानी, अंकित गुप्ता, शिव बाबू केशरवानी पूर्व वरिष्ट ब्लॉक प्रमुख चायल, वीरेंद्र कुमार केशरवानी, बलराम साहू,सब्बर अली वरिष्ट पत्रकार, सुनील कुमार वरिष्ठ पत्रकार,सुरेश सिंह जी जी न्यूज, रमाकांत सिंह पटेल भावी विधायक प्रत्याशी शहर पश्चिमी, मदन कुमार केशरवानी, सुशील केशरवानी मंत्री जी, राम प्रताप यादव, गुलाब यादव, मनोज सोनी, राज कुमार पत्रकार संदीप सिंह पत्रकार, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
0 Comments