Ticker

6/recent/ticker-posts

पावन गांव में पति ने पत्नी को पीटकर घर से भगाया, लाचार पत्नी पहुंची थाना, पुलिस ने नहीं लिखी रिपोर्ट...

रिपोर्ट-जैगम हलीम


प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना के क्षेत्र के अहमदपुर पावन गांव में एक महिला गुलशन बानो को उसके ही पति ने मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया, पत्नी का आरोप है कि दहेज की मांग को लेकर उसका पति आए दिन उसे प्रताड़ित करता रहता है, शादी के कई साल बीत जाने पर भी उसने दहेज का लोभ नहीं छोड़ा है, पीड़िता का पति आए दिन उसे धमकाता और मारता पीटता रहता है, जब वह इसका विरोध करती है तो उसे मारपीट कर घर से बाहर निकाल देता है, बीते शनिवार की रात भी उसके पति ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो उसे मारपीट कर आधी रात में ही घर से बाहर निकाल दिया, अपने बच्चों के साथ सारी रात महिला घर के बाहर ही पड़ी रही, सुबह होने पर स्थानीय थाना पुरामुफ्ती पहुंची और शिकायती पत्र देते हुए पुलिस को सारी दास्तां बयां कर दी, आरोप है कि शिकायती पत्र देने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी पति पर कोई कार्यवाही नहीं किया है, महिला की रिपोर्ट दर्ज नही की गई है, लाचार महिला अपनी तीन मासूम बच्चियों को लेकर इधर से उधर थाना पुलिस का चक्कर काट रही है, पीड़ित महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments