रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू
प्रयागराज : जनपद में नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निशा झा की अध्यक्षता में संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर रविवार को बेली रोड, कटरा, मंफोर्डगंज इलाकों में गरीबों को अनाज कपड़े व चॉकलेट वितरित किए गए इस कार्यक्रम में सुश्री स्वरागि शुक्ला सिविल जज गरबी ,श्री अमित वर्मा, न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्री आनंद कुमार सिविल जज सहित श्री नितिन श्रीवास्तव ,श्री राम कैलाश, श्री दिनेश कुमार आदि लोग उपस्थित थे समस्त अधिकारियों द्वारा बच्चों को चॉकलेट गरीब आमजन को अनाज कपड़ा वितरित किया गया तथा आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में बताते हुए पेंफलेट्स का वितरण किया तथा उसकी महत्व को बताया। साथ ही आज अपराहन जनजाति ग्राम भलुहा तहसील कोराव प्रयागराज में संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर श्रीमती निशा झा, नोडल अधिकारी की अध्यक्षता में विधिक साक्षरता में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी द्वारा उपस्थित आमजन को विधिक जानकारी प्रदान करते हुए महिलाओं से संबंधित योजनाओं व आजादी के अमृत महोत्सव की महत्व के बारे में बताते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रज्ञा सिंह- द्वितीय ,सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, इलाहाबाद द्वारा नालसा द्वारा जारी योजनाओं व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की समस्त योजनाओं से आमजन को जागरूक किया गया सुश्री हिना कौसर सिविल जज द्वारा संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत कराते हुए आजादी के महत्व से पर प्रकाश डाला। सुश्री शालिनी ,सिविल जज द्वारा संयुक्त राष्ट्र के इतिहास का वर्णन करते हुए लोगों को विधिक जानकारी प्रदान की । आज सायंकाल श्रीमती निशा झा नोडल अधिकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद व सुश्री हिना कौसर सिविल जज द्वारा रेलवे जंक्शन पर प्रचार प्रसार पंपलेट वितरित कर किया गया तथा यात्रीगण से मिलकर उनके समस्याओं को सुना व उनको विधिक जानकारी प्रदान की, इस अवसर पर नितिन श्रीवास्तव व विधि छात्र अमरेश्वर पांडे उपस्थित रहे। यह जानकारी प्रज्ञा सिंह- द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण इलाहाबाद द्वारा दी गई ।
0 Comments