रिपोर्ट-जैगम हलीम
प्रयागराज : जनपद में पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के फतेहपुर गंगा घाट पर इन दिनों कछार में गंगा नदी के किनारे जोरो शोरों से गंगा बालू का अवैध खनन हो रहा है, ग्रामीणों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार रात के अंधेरे में खनन माफिया मिट्टी खोदने के परमिशन की आड़ में गंगा बालू का खनन करके मोटी कमाई कर रहे हैं, जिसमें स्थानीय पुलिस और खनन विभाग की मिलीभगत प्रतीत हो रही है, दिन के उजाले में खनन को रोक दिया जाता है और रात के अंधेरे में पोकलैंड लगाकर तेजी के साथ गंगा बालू का खनन किया जाता है ।
गंगा बालू के अवैध खनन में वहीं गांव के कुछ छोट भैया नेताओं का भी हाथ पर बना हुआ है जो ठेकेदार से मोटा कमीशन लेते हैं, नाम ना छापने की सर्त पर अवैध खनन में काम कर रहे एक मजदूर ने बताया कि हमारे ठेकेदार मिट्टी खोजने का परमिशन लेकर गंगा बालू की सप्लाई कर रहे हैं जिसमें स्थानीय पुलिस समेत कई नेताओं का हाथ है, रात के अंधेरे में अवैध खनन कराया जाता है वहीं दिन में काम बंद करके केवल मिट्टी की खुदाई होती है, गंगा किनारे कछार में उपजाऊ भूमि को पूरी तरह से गड्ढानुमा बनानें पर खनन माफिया उतारू हो गए हैं, जिसमें स्थानीय प्रशासन मूकदर्शक बनकर अवैध खनन को देख रहा है, ग्रामीणों ने जिला अधिकारी का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराकर कार्यवाही कराने की मांग की है ।
0 Comments