रिपोर्ट-लवकुश सिंह
बस्ती : जनपद में संस्कार भारती बस्ती इकाई की साधारण सभा की बैठक ऑनलाइन आयोजित की गई, कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष सत्या मिश्रा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राहुल श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष अनुपम श्रीवास्तव एवं कमला वर्मा, महामंत्री विकास श्रीवास्तव, संगठन मंत्री राजेश मिश्रा, मीडिया प्रभारी कुलदीप सिंह, रत्नेश पांडेय, प्रसार मंत्री सरिता शुक्ला, संगीत प्रमुख रंजना अग्रहरि, रंगोली प्रमुख रमा शर्मा, मातृशक्ति लता सिंह, नाट्य प्रमुख प्रशांत पांडेय, कोषाध्यक्ष ओ पी पांडेय को सर्वसम्मति से बनाया गया, सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से नई कार्यकारिणी का समर्थन किया, इससे पूर्व बैठक की शुरुआत डॉक्टर रमा शर्मा ने ध्येय गीत से किया,बैठक में सर्वसम्मति से पूर्व की कार्यकारिणी की सराहना की,प्रांतीय कार्यकारी अध्यक्ष डॉक्टर कैप्टन पुष्प लता मिश्रा, प्रांतीय संगठन मंत्री डॉक्टर नवीन श्रीवास्तव, प्रान्तीय मंत्री पूर्णिमा तिवारी ने अपने विचार रखे, मुख्य अतिथि के रूप में गोरक्ष प्रांत के महामंत्री डॉ आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि संस्कार भारती की कार्यशैली अनुकरणीय और प्रेरणा दायीं है, मयंक श्रीवास्तव, कमला वर्मा, उषा पाण्डेय, हनुमान श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, अंकिता श्रीवास्तव, उषा पाण्डेय, संतोष सिंह, विकास श्रीवास्तव, उर्मिला पाण्डेय, रत्नेश पाण्डेय, सरोज सिंह, माधुरी सिंह आदि लोगों की विशेष सहभागिता रही ।
0 Comments