Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रयागराज महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे को ग्राम प्रधान ने सौंपा ज्ञापन, मनौरी बाजार में आने-जाने का रास्ता बनवाने की उठाई मांग...

रिपोर्ट- ईश्वर दीन साहू


प्रयागराज : जनपद प्रयागराज के ग्राम पंचायत मनौरी तहसील सदर के समस्त ग्रामवासियों ने आज प्रयागराज महाप्रबंधक उ.म. रेलवे को सौंपा ज्ञापन। ग्रामवासियों ने बताया कि बींचो- बीच रेलवे लाइन बिछी है। अभी तक लगभग 100 वर्षों से इसी मार्ग से लगभग 10 गावों के लोग व हमसब ग्रामवासी रेलवे प्लेटफार्म से ही बराबर आते-जाते हैं। जिससे आने-जाने की जटिल समस्या उत्पन्न हो रही है। इस प्लेटफार्म के अलावा हम सभी ग्रामवासियों को आने- जाने के लिए और कोई दूसरा रास्ता नहीं हैं। यदि दूसरी रेलवे लाइन बना दी जाती है, तो हम सभी लोगों को बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी। इसलिए हम सभी ग्रामवासी चाहते हैं, कि R.U.B.  अंडर ग्राउंड रास्ता व मनौरी बाजार तक आने-जाने के लिए अलग से रास्ता या सड़क मार्ग बनाया जाना अति आवश्यक है। जबतक हम सभी को आने-जाने के लिए रास्ता नहीं बनाया जाता। तबतक के रेलवे लाइन का कार्य स्थगित रखा जाता है। समस्त ग्रामवासियो की बड़ी समस्या ये है, कि किसानों को अपने खेत आने-जाने का एक ही रास्ता है। ग्राम सभा में दो सरकारी स्कूल हैं, जो पहला लाइन इस पार, दूसरा लाइन उस पार है। ग्राम सभा का सचिवालय लाइन इस पार है, मतलब प्लेटफॉर्म संख्या- 2 की तरफ। मनौरी की आधी आबादी लाइन इस पार है, और उस पार है। ग्राम सभा का मतदान केंद्र स्थल भी लाइन इस पार है। प्लेटफार्म संख्या- 2 की तरफ। और समस्त नागरिकों की रोजमर्रा की जरूरत के लिये एक ही रास्ता है। जिससे सभी लोगों को बड़ी समस्या होती है। अगर ग्रामवासियों को रास्ता नहीं मिलता आने-जाने के लिए तो आंदोलन करने के लिए तैयार।

Post a Comment

0 Comments